रामदेवरा मेला इस तारीख से होगा शुरु, पढ़ें न्यूज़
राजस्थान में जैसलमेर जिले के रामदेवरा में विश्व विख्यात लोक आस्था एवं श्रद्धा के प्रतीक बाबा रामदेवरा मेला-2025 का आयोजन विधिवत रूप से भादवा शुक्ल पक्ष की 25 अगस्त से प्रारंभ होगा। मेला में आने लोगों को ध्यान में रखते हुये, 10 अगस्त से ही प्रशासनिक तैयारियां एवं व्यवस्थायें प्रारंभ कर दी जायेंगी।
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार में मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गयी। बैठक में सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि बाबा रामदेव मेले में देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुविधा संपन्न वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ पूर्व तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेला क्षेत्र में कोई अव्यवस्था न रहे, इसके लिए हर विभाग जिम्मेदारी के साथ कार्य करे। उन्होंने अधूरे कार्यों की नियमित निगरानी एवं प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता रहेगा।