ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव ने मुनिडीह में किया कोयला खदान का दौरा, अंडरग्राउंड माइनिंग से हुईं रूबरू

सुरक्षा उपायों और उत्पादन प्रणाली की ली जानकारी

धनबाद, 20 जुलाई 2025 —

झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने रविवार को बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के पश्चिमी झरिया क्षेत्र अंतर्गत मुनिडीह कोलियरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अंडरग्राउंड माइनिंग की वास्तविक प्रक्रिया को नजदीक से देखा और सुरक्षा उपायों की जानकारी ली।

मुख्य सचिव ने बीसीसीएल के अधिकारियों से खनन कार्यों में अपनाई जा रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने भूमिगत कोयला खनन की तकनीकी प्रक्रिया को समझा और खनन स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर ही उन्होंने कोयले के उत्पादन, डिस्पैच और गुणवत्ता के बारे में भी पूछताछ की।

मुनिडीह कोलियरी पहुंचने पर बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता ने मुख्य सचिव का गर्मजोशी से स्वागत किया। दौरे के दौरान मुख्य सचिव के साथ राज्य के पूर्व मुख्य सचिव श्री डी.के. तिवारी, धनबाद के उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, एसडीओ श्री राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बीसीसीएल की ओर से निदेशक (तकनीकी-ऑपरेशन) श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी-प्रोजेक्ट एवं प्लानिंग) श्री मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) श्री मुरली कृष्ण रमैया और पुटकी के अंचल अधिकारी श्री विकास आनंद ने मुख्य सचिव को खनन प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

मुख्य सचिव का यह दौरा मुनिडीह क्षेत्र में कोयला खनन के सुरक्षित और टिकाऊ संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

 

 

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button