ब्रेकिंग न्यूज़
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल तेवरी के प्रांगण में आज शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाला एक ऐतिहासिक दिन

तेवरी में साइकिल वितरण महोत्सव: विधायक प्रणय पाण्डेय ‘गुड्डू भैया’ की गरिमामयी उपस्थिति में सैकड़ों विद्यार्थियों को मिला भविष्य की ओर बढ़ने का पहिया 🚴♀️
तेवरी, कटनी – 18 जुलाई 2025
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल तेवरी के प्रांगण में आज शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाला एक ऐतिहासिक दिन दर्ज किया गया, जब विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय पाण्डेय ‘गुड्डू भैया’ की विशेष उपस्थिति में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य महोदय, शिक्षकों, अभिभावकों और ग्रामीण जनसमुदाय की उपस्थिति में छात्रों को आत्मनिर्भरता की ओर एक नया रथ प्रदान किया गया। विधायक श्री पाण्डेय ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा:
“शिक्षा ही वह शक्तिशाली शस्त्र है जिससे हम समाज और देश दोनों को सशक्त बना सकते हैं। ये साइकिलें सिर्फ साधन नहीं, बच्चों के सपनों की रफ्तार हैं।”
🔹 कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:
-
सैकड़ों छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं।
-
छात्राओं के चेहरों पर आत्मविश्वास और प्रसन्नता की चमक देखने लायक थी।
-
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और स्वागत गीतों ने कार्यक्रम को उत्सव में बदल दिया।
-
प्राचार्य महोदय ने छात्रों को कड़ी मेहनत कर उज्ज्वल भविष्य बनाने की प्रेरणा दी।
📸 विधायक जी ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर साइकिलें वितरित कीं और उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
🔹 छात्रों की प्रतिक्रिया:
“अब स्कूल तक जाना आसान हो गया है, समय बचेगा और पढ़ाई में मन लगेगा। हम विधायक जी का आभार मानते हैं।”