उत्तरप्रदेश

अंपायर,स्कोरर कार्यशाला : जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन कहा डिजीटल के दौर में रहना होगा सतर्क…

इटावा । जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन जोन द्वारा जनपद के खिलाड़ियों के लिए अंपायर और स्कोरर बनने के लिए कार्यशाला का आयोजन ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि शुभ्रांत कुमार शुक्ला जिलाधिकारी इटावा द्वारा किया गया,
डीसीए जोन की छठवीं अंपायर एवं स्कोरर कार्यशाला में जिलाधिकारी ने अम्पायरिंग की नई तकनीकी के बारे में सभी बीसीसीआई पैनल के अंपायर्स से चर्चा की, और सभी अभ्यर्थियों से अनुशासन में रहकर अम्पायरिंग सीखने और करने की सलाह दी जिससे मैच में कोई विवाद न हो उन्होंने कहा अब डिजिटल का जमाना है कैमरों की भी नजर रहती है इस लिए निर्णय देते समय बहुत सतर्क रहना होगा । संचालन ए.पी सिंह (एजुकेटर ) ने किया,
यूपीसीए के एजुकेटर एस.पी सिंह (ऑफिशियल बीसीसीआई) और ए.पी सिंह (ऑफिशियल बीसीसीआई) ने सभी खिलाड़ी अभ्यर्थियों को MCC लॉ 1 से 23 तक पढ़ाए गए एवं उसकी तकनीकी के बारे में बताया कि कैसे नियमों को मैच में अप्लाई करें। इसके साथ साथ स्कोरिंग के बारे में पढ़ाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्याम बाबू ने यूपीसीए और डीसीए जालौन उपलब्धि की जानकारी दी, और जिलाधिकारी को डीसीए जालौन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी. सर्वेंद्र सिंह चौहान, एसपी सिंह एपी सिंह ,बृजेंद्र सिंह चयनकर्ता उत्तर प्रदेश क्रिकेट।एसोसिएशन, शौर्य क्रिकेट अकादमी के कार्यशाला के कनवीनर अम्बरीष प्रताप सिंह, (टिंकू) , जावेद अख्तर आशीष यादव योगेश कुमार अरुण कुमार शिवांग तिवारी लल्लन सागर रिकी सिंह उपस्थित रहे।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button