ब्रेकिंग न्यूज़

विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु विद्युत वितरण खण्ड कैम्पियरगंज में विद्युत सेवा महा अभियान के अंतर्गत दिनांक 18 जुलाई को खण्ड कार्यालय में चलाया गया

*इसी क्रम में दिनाँक 19 जुलाई को भी लगेगा मेगा कैम्प

मा0 मुख्य मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु गलत बिल को ठीक करने के लिये एवं बिजली से संबन्धित अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु विशेष विद्युत सेवा महा अभियान में विद्युत वितरण खण्ड कैम्पियरगंज के खण्ड कार्यालय में मेगा कैम्प दिनाँक 18-07 को प्रातः 10 बजे से सायं 05ः00 बजे तक लगाया गया । उक्त कैम्प का आयोजन 19 जुलाई को भी सुचारु रूप से खण्ड कार्यालय में किया जाएगा |कैम्प के प्रथम दिन 18-07- में नये संयोजन की 08, भार वृद्धि की 5, बिल संशोधन की 122, विधा परिवर्तन की 04 एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों की 14 शिकायत प्राप्त हुए है जिनका समाधान दिवस के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है और सभी समस्याओ का निराकरण नियमानुसार 07 दिन के अंतर्गत कर लिया जायेगा | इसके साथ ही कैंप में 112 लोगो से 5.34 लाख रुपेए की राजस्व वसूली भी की गयी |

कैंम्प का संचालन अधिशासी अभियंता श्री दिनेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी इं0 अमित आनंद, इं0 आशीष कुमार शुक्ला, उपखंड अधिकारी इं0 राघवेंद्र साहु द्वारा किया गया | कैंम्प में उपभोक्ताओं की सभी समस्याओ का निस्तारण किया गया | कैंप में खण्ड, उपखण्ड एवं मीटर विंग के सभी कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर उपभोक्ताओं की सभी समस्याओ को सुना और रजिस्टर किया गया | कैंप में सभी उपभोक्ताओ के लिए टेंट के अंदर बैठने और पानी की उचित व्यवस्था भी खण्ड कार्यालय में करायी गयी है जिससे उपभोक्ताओ को किसी प्रकार की कोई परेशानी और असुविधा नहीं हो

मा0 मुख्य मंत्री एवं मा0 ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। कारपोरेशन द्वारा इस सम्बन्ध में कई बार सही बिल निर्गत करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये एवं नयी बिलिंग एजेन्सीज़ को भी आबद्ध किया गया। साथ ही मीटर रीडिंग में व्यवस्था की गयी। जिससे बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के अधिक से अधिक बिल रीडिंग हो सके व गलत बिल रीडिंग को कम किया जा सके *यह जानकारी दिनेश कुमार* आधिशासी अभियंता

विद्युत वितरण खण्ड कैम्पियरगंज ने दिया

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button