चंदन मिश्रा मर्डर: सबसे आगे तौसीफ बादशाह, गैंगस्टर की तरह सोशल मीडिया पर एंट्री

पटना के पारस अस्पताल में हुए बहुचर्चित अपराधी चंदन मिश्रा हत्याकांड में नया नाम तेजी से सामने आया है — तौसीफ बादशाह। घटना के वायरल वीडियो में तौसीफ सबसे आगे दिख रहा है, हाथ में पिस्टल और चेहरे पर बेखौफ भाव — जैसे किसी वेब सीरीज का सीन हो।
सोशल मीडिया पर तौसीफ की ‘गैंगस्टर इमेज’ अब सुर्खियों में है। माना जा रहा है कि वह क्राइम वेब सीरीज ‘रंगबाज़’ या अन्य गैंगस्टर शोज से प्रभावित हो सकता है। उसके हावभाव और चाल-ढाल किसी स्क्रिप्टेड क्राइम ड्रामा से कम नहीं लगे।
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर पूरी घटना पूर्व नियोजित थी और सबकुछ “मैनेज” था — तो फिर तौसीफ ने अपना चेहरा क्यों नहीं ढंका?
क्या यह किसी दहशत फैलाने की सोची-समझी रणनीति थी, या फिर आत्मप्रचार की एक सनकी कोशिश?
जांच एजेंसियों के लिए यह केस अब सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर क्राइम ब्रांडिंग और गैंगस्टर इमेज बिल्डिंग का मामला बनता जा रहा है। पुलिस अब तौसीफ के सोशल मीडिया अकाउंट्स और डिजिटल फुटप्रिंट्स खंगाल रही है।