ब्रेकिंग न्यूज़

सिहावा पुलिस की बड़ी कार्यवाही-अवैध गांजा परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार,01 लाख रू० से अधिक की जब्ती

cc

थाना सिहावा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज,आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

▪️ एसपी महोदय के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत थाना सिहावा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।

*संक्षिप्त विवरण*:
धमतरी पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में बोरी के माध्यम से मादक पदार्थ गांजा का अवैध रूप से परिवहन कर रहा है।
की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना हुई।

मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर थाना सिहावा की टीम द्वारा फॉरेस्ट नाका, मेनरोड ग्राम सांकरा के समीप नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोककर गवाहों के समक्ष पूछताछ एवं तलाशी ली गई। तलाशी में उसके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।

▪️ *गिरफ्तार आरोपी का विवरण:*
▪️ नाम- नरेन्द्र कुमार साहू
पिता- जोहत राम
उम्र- 60 वर्ष
निवासी- महावीर पारा, सांकरा, जिला धमतरी (छ.ग.)
▪️ *बरामद सामग्री का विवरण:*
▪️ अवैध मादक पदार्थ गांजा – 6.120 किलोग्राम (कीमत लगभग 60,000/-रूपये)
▪️ मोटरसायकल-01 नग (अनुमानित कीमत 40,000/-रूपये)
▪️ मोबाइल फोन-की-पैड प्रकार, 01 नग (अनुमानित कीमत 1,000/-रूपये )
▪️ नगद राशि -150/-रुपये
▪️ कुल जब्ती – 1,01,150/-रुपये

उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना सिहावा में अपराध क्रमांक 45/25, धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर गंभीर अपराध के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

धमतरी पुलिस थाना सिहावा की सतर्कता और कड़ी निगरानी से मादक पदार्थों की तस्करी पर फिर लगा एक और बड़ा अंकुश।
“नशा मुक्त धमतरी- सुरक्षित समाज, उज्ज्वल भविष्य”

 

Dhamtari Chhattisgarh News @ Reporter THARUN KUMAR NISHAD

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button