आज थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा कांवड़ मेला के अंतर्गत यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांतरशाह क्षेत्र में पतंजलि की ओर गश्त के दौरान
आज थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा कांवड़ मेला के अंतर्गत यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांतरशाह क्षेत्र में पतंजलि की ओर गश्त के दौरान सूर्या शुद्ध ढाबा के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच सड़क पर खड़ी मिली।
ट्रैक्टर में न चालक था न ही कोई यात्री जिससे मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा था।
पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, परंतु किसी ने ट्रैक्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
कुछ समय बाद एक पुरुष और एक महिला वहां पहुंचे और ट्रैक्टर को अपना बताने लगे। जब पुलिस ने उनसे ट्रैक्टर हटाने का अनुरोध किया, तो दोनों ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगे और ट्रैक्टर हटाने से साफ इनकार कर दिया।
इतना ही नहीं, दोनों ने उत्तेजित होकर मारपीट और झगड़े की स्थिति उत्पन्न कर दी, जिससे लोक शांति एवं यातायात व्यवस्था प्रभावित होने लगी। स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों व्यक्तियों को बीएनएसएस की धारा 126/135/170 के अंतर्गत कारण बताते हुए हिरासत में लिया गया।
अभियुक्तगण-
1. अतुल निवासी खतौली जनपद मुज़फ्फरनगर
2. महिला निवासी मुज़फ्फरनगर