ब्रेकिंग न्यूज़

डीo एलo एडo परीक्षा परिणाम में स्वo नागेश्वरी देवी के छात्रो ने फहराया परचम लड़कियो ने मारी बाजी परीक्षा नियामक प्राधिकारी बोर्ड प्रयागराज के डीo एलo एडo सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम जैसे ही घोषित हुए, महाराजगंज जिले के प्रतिष्ठित संस्थान स्व नागेश्वरी देवी एजुकेशनल ट्रेनिंग इस्टीच्यूट पकड़ी दीक्षित के कैंपस में जश्न का माहौल बन गया। छात्रों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में सपने चमकते दिखे। अपनी मेहनत और शिक्षकों की मेहनत रंग लाई और सेमसेटर का रिजल्ट स्कूल तथा जिले के लिए बेहद गौरवशाली रहा। सेमस्टर परीक्षा में संस्थान के 42 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 70 प्रतिशत से ज़्यादा छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए जिसमे लड़कियों ने टॉप के सभी स्थानों पर अपना कब्जा जमाया । वहीं, 30 प्रतिशत छात्रों ने 85% से ऊपर अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया l यह बीते सेमेस्टर के शानदार रिजल्ट की कड़ी को और मजबूत करता है। संस्थान की शगुफ्ता यास्मीन 92% सुप्रिया मिश्रा 91.4% एव साइमा परवीन ने 90.9% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पे अपना परचम फहराया इसके अतिरिक्त मुस्कान शुक्ला शशि पटेल निकहत फातमा क्रमशः 90.7% 90.6% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथा एव पांचवा स्थान हासिल किया l विषय की बात करे तो सुप्रिया मिश्रा ने अंग्रेजी में 25 में 25 अंक हासिल किया और साइमा परवीन ने गणित में 24 तथा स्नेहल उपाध्याय ने गणित और हिंदी विषय में 24-24 अंक हासिल कर सबको गौरवान्वित किया l संस्थान के प्रबंधक श्री नारायण दीक्षित ने सभी सफल छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी की साझा मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उन्होंने संस्थान के स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ मूल्यों की शिक्षा भी छात्रो को दे रहे हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगी। छात्रो को शुभकामना बधाई देते हुए संस्थान के तकनीकी निदेशक दिनेश प्रसाद दीक्षित ने कहा की परिश्रम और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है जो आपलोगों ने कर दिखाया l संस्थान के प्रबंध निदेशक आकाश दीक्षित ने भी सभी सफल छात्रो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l संस्थान के प्राचार्य निखिल पांडेय प्रभारी सत्यजीत त्रिपाठी प्रवक्ता सुधीर पटेल संदीप सिंह श्रीराम पटेल लिपिक अमरनाथ राय ने भी छात्रो को अपनी शुभ कामनाएँ प्रेसित की l इस शानदार प्रदर्शन ने संस्थान के शैक्षिक वातावरण को और भी सुदृढ़ किया है और आने वाले समय के लिए एक नई प्रेरणा दी है। छात्रों की यह सफलता बाकी बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

डीo एलo एडo परीक्षा परिणाम में स्वo नागेश्वरी देवी के छात्रो ने फहराया परचम लड़कियो ने मारी बाजी

परीक्षा नियामक प्राधिकारी बोर्ड प्रयागराज के डीo एलo एडo सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम जैसे ही घोषित हुए, महाराजगंज जिले के प्रतिष्ठित संस्थान स्व नागेश्वरी देवी एजुकेशनल ट्रेनिंग इस्टीच्यूट पकड़ी दीक्षित के कैंपस में जश्न का माहौल बन गया। छात्रों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में सपने चमकते दिखे। अपनी मेहनत और शिक्षकों की मेहनत रंग लाई और सेमसेटर का रिजल्ट स्कूल तथा जिले के लिए बेहद गौरवशाली रहा। सेमस्टर परीक्षा में संस्थान के 42 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 70 प्रतिशत से ज़्यादा छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए जिसमे लड़कियों ने टॉप के सभी स्थानों पर अपना कब्जा जमाया । वहीं, 30 प्रतिशत छात्रों ने 85% से ऊपर अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया l यह बीते सेमेस्टर के शानदार रिजल्ट की कड़ी को और मजबूत करता है।

 

संस्थान की शगुफ्ता यास्मीन 92% सुप्रिया मिश्रा 91.4% एव साइमा परवीन ने 90.9% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पे अपना परचम फहराया इसके अतिरिक्त मुस्कान शुक्ला शशि पटेल निकहत फातमा क्रमशः 90.7% 90.6% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथा एव पांचवा स्थान हासिल किया l

विषय की बात करे तो सुप्रिया मिश्रा ने अंग्रेजी में 25 में 25 अंक हासिल किया और साइमा परवीन ने गणित में 24 तथा स्नेहल उपाध्याय ने गणित और हिंदी विषय में 24-24 अंक हासिल कर सबको गौरवान्वित किया l

 

संस्थान के प्रबंधक श्री नारायण दीक्षित ने सभी सफल छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी की साझा मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उन्होंने संस्थान के स्टाफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे शिक्षा के साथ-साथ मूल्यों की शिक्षा भी छात्रो को दे रहे हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगी।

 

छात्रो को शुभकामना बधाई देते हुए संस्थान के तकनीकी निदेशक दिनेश प्रसाद दीक्षित ने कहा की परिश्रम और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है जो आपलोगों ने कर दिखाया l

 

संस्थान के प्रबंध निदेशक आकाश दीक्षित ने भी सभी सफल छात्रो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

 

संस्थान के प्राचार्य निखिल पांडेय प्रभारी सत्यजीत त्रिपाठी प्रवक्ता सुधीर पटेल संदीप सिंह श्रीराम पटेल लिपिक अमरनाथ राय ने भी छात्रो को अपनी शुभ कामनाएँ प्रेसित की l

 

इस शानदार प्रदर्शन ने संस्थान के शैक्षिक वातावरण को और भी सुदृढ़ किया है और आने वाले समय के लिए एक नई प्रेरणा दी है। छात्रों की यह सफलता बाकी बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button