Uttar Pradesh News यह प्रधान है प्रधान जी का नाम मानिकचंद यादव गांव नौगांवा के प्रधान

रिपोर्टर पंकज पांडे इलाहाबाद उत्तर प्रदेश
ग्राम नौगांवा पोस्ट बेलसारा ब्लॉक कौंधियारा गांव नौगांवा के नागरिकों का कहना है कि यहां विकास का कार्य नहीं हो रहा है ना गांव के अंदर नालियां बनी है ना सड़के हैं ठीक-ठाक खंबे है पर स्ट्रीट लाइट नहीं आखिर प्रधान जी ने विकास का कार्य क्यों नहीं किया जब नागरिक लोग पूछते हैं प्रधान से तो प्रधान जी कहते हैं की प्रोजेक्ट में है नहीं और नागरिक लोग भी जानते हैं की प्रधान जी प्रोजेक्ट को पास करा लेते हैं कार्य नहीं करते हालांकि कुछ महीनों में गांव के अंदर वाली सड़क से पीछे की तरफ एक तालाब पड़ता है
तालाब के बगल में उन्होंने एक मसान घाट का विकास किया है जिसमें कार्य अभी भी चल रहे हैं लेकिन सवाल यह उठता है की उन्नति की वजह से लोग आज बेहाल होकर के पीछे रह गए प्रधान जी कब सुनेंगे जनता बेकाबू से चुस्त-दुरुस्त भी नहीं है आने जाने में लोगों को तकलीफ से होती है नालिया ना होने के कारण से वहां पानी भर जाता है एक कीचड़ के रूप में बदल लेता है आने-जाने वाहन वहां पर गिर पड़ते हैं छोटे बच्चों को छोड़ दिया जाती है कभी-कभी हालात ऐसे बन जाते हैं एक दूसरे से लड़ने के लिए इनकी उपस्थिति कौन सुनेगा गांव के प्रधान या केंद्र सरकार

Subscribe to my channel