ठनका गिरने से मासूम की मौत पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने जताया शोक, परिजनों को मिलेगी चार लाख की सहायता
धनबाद, 7 जुलाई 2025 — धनबाद के विधायक राज सिन्हा आज भागाबांध ओपी क्षेत्र अंतर्गत पासीधौड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रजपात की दर्दनाक घटना में जान गंवाने वाली 12 वर्षीय दिव्या पासी के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि रविवार, 6 जुलाई को दोपहर के समय आसमानी बिजली गिरने से दिव्या गंभीर रूप से झुलस गई थी। परिजन उसे तुरंत एस.एस.एन.एम.सी.एच. (शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिव्या, स्वर्गीय राकेश पासी की पुत्री थी।
विधायक राज सिन्हा ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि यह बेहद ही दुखद और पीड़ादायक घटना है। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दिलवाने का भरोसा भी दिया।
इसके साथ ही श्री सिन्हा ने आमजन से अपील की कि आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से सतर्क रहें और खराब मौसम में सुरक्षित स्थानों पर रहें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी जान बचा सकती है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रामविलास राम, रामकेश गुप्ता, बालमुकुंद राम, टुन्नु यादव, मनोज भारती, महेश पासी, जोगी पासी, मिथुन ठाकुर, मनोज मालाकार सहित कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने विधायक के साथ मिलकर परिवार को सांत्वना दी।