पूर्व मध्य रेलवे की खास तैयारी: वंदे भारत से लेकर स्पेशल ट्रेनों तक यात्रियों को बड़ी सुविधा

ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलायी रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें, 60 लाख से अधिक यात्रियों को मिला फायदा
जागरण संवाददाता, पटना। गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अभूतपूर्व तैयारी की। अप्रैल से जून माह के बीच रेलवे ने कुल 5486 बार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में ढाई गुना अधिक है। वर्ष 2023 की इसी अवधि में 2131 फेरे ही लगाए गए थे।
पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार 11 जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, दो जोड़ी अमृत भारत और एक जोड़ी नमो भारत ट्रेन का संचालन किया। इसके साथ ही कई ट्रेनों को नए स्टेशनों पर ठहरने की अनुमति दी गई, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों को सीधी सुविधा मिल सकी।
रेलवे द्वारा चलाए गए इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 60 लाख से अधिक अतिरिक्त आरक्षित बर्थ की व्यवस्था की गई। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को बड़ी राहत मिली और टिकट की उपलब्धता भी सुनिश्चित हुई।
आरक्षित टिकटों को लेकर रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। इसके साथ ही तत्काल टिकट बुकिंग में दलालों पर रोक लगाने के लिए ओटीपी आधारित मोबाइल वेरिफिकेशन की व्यवस्था की गई है। नए नियम के तहत रेलवे एजेंट तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
रेलवे अब यात्रा से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट जारी करने की योजना पर भी काम कर रहा है। वर्तमान में यह चार घंटे पहले जारी होता है। इससे प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को समय रहते टिकट की स्थिति जानने में सुविधा होगी।
रेलवे के इन प्रयासों से यात्रियों को बेहतर सुविधा, पारदर्शिता और सुगम यात्रा का अनुभव मिला है। ग्रीष्मकालीन भीड़ प्रबंधन में रेलवे की यह रणनीति बेहद सफल रही।