*मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रा का सम्मान*
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी मिर्जापुर द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। दिनांक 01 जुलाई 2025 को सेठ जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज, मिर्जापुर की मेधावी छात्रा कु० दुर्गा, पुत्री राजाराम को थाना मिर्जापुर परिसर में एक दिवस के लिए थानाध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर सम्मानित किया गया।
🔹 *एक-दिन की थानाध्यक्ष के रूप में कु० दुर्गा द्वारा जनसुनवाई की गई, जिसमें उन्होंने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निस्तारण हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए।*
🔹 *इस अवसर पर थाना स्टाफ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।*
यह आयोजन मिशन शक्ति की उस भावना को साकार करता है, जिसके अंतर्गत बालिकाओं को नेतृत्व की प्रेरणा देकर उनके आत्म-विश्वास एवं निर्णय क्षमता को बढ़ावा दिया जाता है