ब्रेकिंग न्यूज़

आधार अनुश्रवण की बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्टर गौरव शुक्ला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आधार अनुश्रवण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नागरिकों द्वारा आधार अपडेशन एवं आधार संबंधी कार्यों में आ रही समस्याओं की निरंतर मिल रही शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में बुलाई गई थी। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों और रजिस्ट्रार एजेंसियों को निर्देशित किया कि आधार नामांकन और अद्यतन कार्यों में पारदर्शिता एवं नियमितता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने विशेष रूप से 5 से 7 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए अनिवार्य बॉयोमीट्रिक अपडेट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन बढ़ाने पर बल दिया गया, जिसमें विशेष सहयोग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक तथा महिला एवं बाल कल्याण विभाग को सुनिश्चित करना होगा।
डीएम ने सभी आधार रजिस्ट्रार एजेंसियों को निर्देशित किया कि उनके अधीन कार्यरत आधार सेवा केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या तकनीकी खराबी को समय पर ठीक किया जा सके। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि आधार सेंटर पर किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधितनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।18 वर्ष से अधिक आयु के प्रपात आवेदनों की जानकारी ली।
ब्लॉक स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) आधारित आधार सेवा केंद्र की स्थापना की दिशा में योजना विभाग से प्राप्त पत्र के अनुसार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा अपबध मशीनों से जल्द ब्लॉक स्तर पर आधार संबंधित सेवा शुरू की जाए।
शाहजहांपुर में आधार संबंधी कार्यों में सक्रिय रजिस्ट्रार एजेंसियों में बैंक इंडिया पोस्ट, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, बेसिक शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, बीएसएनएल तथा सीएससी ई-गवर्नेंस शामिल हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एसपी सिटी देवेंद्र प्रताप सिंह, डीएसटीओ अनार सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
__________

Sahjahanpur Uttar Pradesh News @ Reporter Gaurav shukla

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button