ब्रेकिंग न्यूज़

अलीगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता अवैध कच्ची शराब ब शराब बनाने के उपकरणो के साथ अभियुक्त किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक राजित राम के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता

थाना अलीगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा जनपद बरेली में चलाये जा रहे अपराध व अपराधियो की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के अन्तर्गत तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी आँवला के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक राजित राम के नेतृत्व में थाना अलीगंज बरेली पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जंगल ग्राम रोहतापुर थाना अलीगंज से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरणो के साथ अभियुक्त

काका सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम रोहतापुर झाला थाना अलीगंज, बरेली को दिनांक 29.06.2025 को समय 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया । मौके पर लोहे के ड्राम से लगभग 100 लीटर लहन नष्ट किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 199/2025 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.काका सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम रोहतापुर झाला थाना अलीगंज, बरेली उम्र 26 वर्ष

बरामदगी का विवरण-
1.कच्ची शराब बनाने के उपकरण
2.कच्ची शराब 10 लीटर एक प्लास्टि की जरीकैन सहित
3.एक प्लास्टिक की बोतल आधा लीटर लहन
4.एक ड्रम लोहा
5.एक एल्मूनियम का पतीला
6.एक सुराईनुमा स्वीकर जिसमें प्लास्टिक का पाइप लगा है
अभियुक्त का आपराधित इतिहास
1.मु0अ0स0 89/2021 धारा 62(2) आबकारी एक्ट थाना तिकोनियाँ जिला खीरी
2.मु0अ0स0 81/2015 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना अलीगंज बरेली
3.मु0अ0स0 199/2025 धारा 62(2) आबकारी एक्ट थाना अलीगंज बरेली
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक राजित राम
उ0नि0 अब्दुल कादिर
कांस्टेबल ब्रह्मान्द आदि

Bareilly Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Shahanshah

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button