किसानो और ग्राहकों कि शिकायत पर मुंशी ओर पार्टनरों का हुआ खुलासा मिला करोड़ों रुपयों का गबन

यह घटना गांव बिरधाना के दीपक भट्ठा की है उस पर कार्यरत मुंशी जगबीर ने किसानो की ज़मीन समतल न करने पर उगाई नहीं दी। और ग्राहकों के पैसे जमा ककर रखें थे। ग्राहकों ने अपनी ईट डालने को कहा तब मुंशी जगबीर का गबन सामने आया। इसमें जयबीर (काला) तथा विजय भी शामिल मिले। ईट की बिक्री रोक दी गई । इसके बाद इनका चाचा बलजीत पटवारी बोला हिसाब करवावो और इटकी बिक्री चालू कर दें। इसकी जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूं। दूसरे मुंशी से हिसाब करवाया तब उनका गबन सामने आया। ओर दूसरे पार्टनर रमेश (ढीले) का भी लाखो रूपये बाकी थे। इसके बाद सभी मिलकर अपना पैसे मांगने लगे। तब उनका चाचा बलजीत पटवारी भी बीच से अपनी जिम्मेदारी छोड़ गया। किसान बलबीर, बलवान, बलजीत, काले ने अपनी उगाही मांग रहे हैं तथा खेत समतल करने की बात कही है। ग्राहकों ओर ओर से पण्डित प्रदीप, बिट्टू बेरी मनोज बिरधाना, सोनू बालंद, बलवान झज्जर का हिसाब भी लाखो रूपये बाकी हैं। तथा जेसीबी मशीन वाले लीलू दूबलधन, योगेश डाबला का हिसाब भी लाखो में बाकी हैं अतः सभी मिलकर मीडिया के माध्यम से अपनी शिकायत सरकार तक