मनकापुर मे विनायक फैमिली रेस्टोरेंट का किया गया भव्य उद्घाटन
मनकापुर मे विनायक फैमिली रेस्टोरेंट का किया गया भव्य उद्घाटन
मनकापुर गोंडा/ मनकापुर उतरौला मार्ग पर ब्लॉक के पास विनायक फैमिली रेस्टोरेंट का किया गया शुभारंभ l आपको बताते चलें मनकापुर उतरौला मार्ग पर ब्लॉक के पास उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत मनकापुर दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बबलू सोनी व किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सभासद वैभव सिंह,व्यापार मंडल अध्यक्ष पूर्व सभासद आजाद नगर सुरेंद्र गुप्ता उर्फ पन्नीलाल ने दीप प्रज्वलित करने के बाद फीता काट कर विनायक फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया विनायक फैमिली रेस्टोरेंट मे शुद्ध शाकाहारी की व्यवस्था है 2 किलोमीटर के रेंज में होम डिलीवरी की भी व्यवस्था है विनायक फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक रामकुमार उर्फ रामू कैटर्स ने बताया कि हमारा रेस्टोरेंट जायका से भरपूर है एक बार नाश्ता करने के बाद में दोबारा आप भूल नहीं पाएंगे विनायक फैमिली रेस्टोरेंट में उठने बैठने खाने का उत्तम व्यवस्था है और शुद्ध भोजन की गारंटी है उद्घाटन में उपस्थित , व्यापार मंडल महामंत्री सभासद अखंड प्रताप सिंह, राजू गुप्ता, मोनू कैटर्स, सत्य प्रकाश गुप्ता, अनिल गुप्ता, सभासद अजय जोगिंदर दुबे, आशीष गुप्ता, आदि सैकड़ो ग्राहक मौजूद रहेl