पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला।
रास्ते मे रोक तस्कर व दब्बंगो द्वारा जानलेवा हमला किए।
शनिवार को तीन बजे घर से नौडिहवा चौराहे पर जा रहे शिवम् पाण्डेय पत्रकार के ऊपर दब्बंगो द्वारा हमला कर दिया।
और पत्रकार शिवम् पाण्डेय को बेहोसी के हालात मे छोड़ कर भाग गए।
तब कुछ देर बाद होश मे आने पर शिवम् पाण्डेय पत्रकार अपने घर फोन कर मदत बुलाया।
और सी एच सी रतनपुर इलाज हेतु लेकर पहुंचें साथ मे डायल 112 को सूचित किया गया मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम हालत मे सुधार देखते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिए।
और पत्रकार महोदय क्षेत्राधिकारी नौतनवा को शिकायत पत्र देते हुए कार्यवाही की माँग की हैँ।
क्षेत्रा धिकारी द्वारा दूसरे दिन सि ऒ ऑफिस नौतनवा बुलाया गया हैँ। और कार्यवाही करने का आश्वासन
दिया गया हैँ।