महराजगंज नौतनवा में एक बार फिर निर्दय माता-पिता ने किया शर्मसार 5 महीने के नवजात शिशु को रोते हुए नाले में फेका
*महराजगंज नौतनवा में एक बार फिर निर्दय माता-पिता ने किया शर्मसार 5 महीने के नवजात शिशु को रोते हुए नाले में फेंक*
एंकर उत्तर प्रदेश के महराजगंज :नौतनवा बायपास रोड पर स्थित मां दुर्गा ऑटो गैरेज पर नाले में रोता हुआ मिला पांच महीने का नवजात,भुंडी मोहल्ले के लोगों ने पेश की मानवता की मिसाल,नालें से निकाल नवजात को नहलाया ,फिर डायल 112 को किया सूचना, तत्काल 112 की सहायता पुलिस पहुंची और थाना अध्यक्ष नौतनवा पुरुषोत्तम राव ने मौके पर पहुंचकर महिला कांस्टेबल थाना अध्यक्ष ने बच्चों को अपने बच्चों की भांति गोद में लेकर चम्मच से नेपाल से दूध भी पिलाया असरानी कार्य भी किया और जमकर के सूचना देने वालों को बच्चों को सुरक्षित पुलिस को देने वालों को सहना भी किया जिसकी क्षेत्र में जमकर हो रही है चर्चा वही नौतनवा पुलिस ने आवश्यक आहार देकर बच्ची को अपनी कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी खबर लिखे जाने तक अभी तक बच्चों के परिजन या बच्चों के बारे में कोई आवश्यक जानकारी नहीं प्राप्त हो पा
ई