ब्रेकिंग न्यूज़

जेठानन्द जी और अर्जुन राम जी को याद दिला दे की बीकानेर मैं जोरो से नशे का कारोबार चल रहा है आपने आज तक क्या कदम उठाया है

जेठानन्द जी और अर्जुन राम जी को याद दिला दे की बीकानेर मैं जोरो से नशे का कारोबार चल रहा है आपने आज तक क्या कदम उठाया है

सत्यनारायण इंडियन क्राइम रिपोर्टर 

भुट्टो के चौराहे पर खुले आम नशे का कारोबार चल रहा है और तो और पुलिस प्रशासन भी मीला हुआ है और सब को हफ्ते जाते हैं और पुलिस को भी पता है कि भुट्टो के बांस मैं नशे का कारोबार चलता है और पुलिस की गाड़ी भी खड़ी रहती है और पुलिस हफ्ता लेकर जाती है और तो और जो कचरे के डब्बे लगे हुए थे डस्टबिन वह भी हटा दिए गए हैं लोग कचरा रोड पर डालते हैं और गाये खाती है पॉलिथीन तो उसको भी वापस लगवाया जाए बीकानेर में सारी व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई है ना तो रोड सही है शिविर लाइन सही नहीं है और सिवर लाइन के ढक्कन भी टूटे हुए हैं अगर बरसात आई तो कोई अनहोनी भी हो सकती है ना ही कचरे के देर भी लगे हुए हैं और ना ही नशा बंद हुआ बीकानेर में अभी इन दो-तीन सालों में नशे का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि बीकानेर की पुलिस जो है कोई एक्शन नहीं लेती है यहां तक लड़कियां भी नशा करती है तो मैं आम जनता से और अपने जो भजनलाल जी सरकार को यह कहना चाहूंगा कि नशे के खिलाफ कठोर कोई कदम उठाया जाए वरना आने वाली जनरेशन इतनी खराब हो जाएगी की सब लोग सोच नहीं सकोगे न जाने नशे से कितने परिवार तबाह हुए हैं मैं आम जनता से और हमारे भजनलाल जी सरकार को और जेठानन्द जी को यही कहना चाहता हूं कि नशे के खिलाफ कार्रवाई हो और जो नशा बेजते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और जो पुलिस हफ्ता ले रही है उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाए क्योंकि अगर पुलिस चाहे तो यह नशे का कारोबार भी बंद करवा सकती है लेकिन पुलिस खुद मिली हुई है हफ्ता लेती है और पुलिस पकडती भी है तो तुरंत उनको छोड़ देती है तो बीकानेर में कोई ठोस कदम उठाया जाए बीकानेर में नहीं तो कलेक्टर कोई कदम उठा रहे हैं न अर्जुन राम जी न ही पुलिस और न ही जेठानन्द जी

Bikaner Rajasthan News @ Reporter Satynarayan Nai +918209867805

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button