बहुजन समाज पार्टी के नवादा बन फरीदपुर विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी की मीटिंग संपन्न हुई
बरेली आज दिनांक 28/06/2025 बहुजन समाज पार्टी के नवादा बन फरीदपुर विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी की मीटिंग संपन्न हुई मीटिंग में जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान बाबूजी जगदीश प्रसाद जी बृजलाल बौद्ध विधानसभा प्रभारी विधानसभा अध्यक्ष राजेश सागर संघ प्रिया गौतम वीरेश सागर बृजेश कुमार दीपू मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे सभा को उद्बोधित करते हुए बाबू जगदीश प्रसाद जी ने कहा की प्राप्त करने के लिए संगठन का सूत्रण होना बहुत ही आवश्यक है सत्ता प्राप्त करने के लिए भूत कमेटी सेक्टर कमेटी विधानसभा कमेटी की मजबूती ही सत्ता प्राप्त करवा सकती है यहां उपस्थित सभी लोगों ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह जी ने कहा आज हम लोग पूरे विधानसभा की सेक्टर की बैठक में यहां आए हुए हैं आदरणीय बहन जी के निर्देश अनुसार हमें सेक्टर कमेटी के द्वारा भूत कमेटी तैयार करनी है इसी के साथ-साथ सरकार के निर्देश अनुसार बी एल ए भी तैयार करना है डला के लिए उसका पूरा पता आधार कार्ड का नंबर और फोटो लगाकर शासन को भेजा जाएगा और अध्यक्ष जी ने काफी समय तक संघात्मक ढांचे पर बैठे हुए लोगों को समझने का प्रयास किया और अध्यक्ष जी के समझाते हुए विचारों को सभी लोगों ने बड़े ध्यान से सुनो और उनका स्वागत भी किया अंत में सभा समापन के लिए जिला उपाध्यक्ष आदरणीय तौफीक प्रधान जी अपने क्रांतिकारी विचारों से सबको संबोधित किया जिला उपाध्यक्ष जी ने कहा हम सभी लोगों को की मिश्रित की भावनाओं से मिलकर काम करना होगा किसी के विचार मुझे नहीं मिलते हैं कोई बात नहीं लेकिन पार्टी के विचारों को हम सभी लोग आत्मसात करते हुए भोजन समाज के हाथों में सता देने के लिए आदरणीय बहन जी को पुनः सत्ता की बागडोर देने के लिए हम सभी लोगों को मिलजुलकर पूरे विधानसभा फरीदपुर को मेहनत करके घर-घर जाकर सबको समझ कर भोजन मिशन को आगे बढ़ने का कार्य करना है