कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने ग्राम रिगौरा में चौपाल लगा कर समग्र-ईकेवाईसी, आयुष्मान कार्ड, फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति की जानकारी ली –
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने ग्राम रिगौरा में चौपाल लगा कर समग्र-ईकेवाईसी, आयुष्मान कार्ड, फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति की जानकारी ली -

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने ग्राम रिगौरा में चौपाल लगा कर समग्र-ईकेवाईसी, आयुष्मान कार्ड, फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति की जानकारी ली
–ग्रे वॉटर प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायत बड़माडई रिगौरा द्वारा किए जा रहे चैंबर आधारित अंडरग्राउंड ड्रेनेज का किया अवलोकन–
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़:कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ टीकमगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़माडई के ग्राम रिगौरा में चौपाल लगा कर समग्र-ईकेवाईसी, आयुष्मान कार्ड, फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर श्रोत्रिय ने ग्रे वॉटर प्रबंधन हेतु ग्राम पंचायत बड़माडई रिगौरा द्वारा किए जा रहे नवाचार चैंबर आधारित अंडरग्राउंड ड्रेनेज कार्य का भी अवलोकन किया तथा लोगों को अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, जनपद पंचायत टीकमगढ़ सीईओ श्री आशीष अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी, किसान तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।ज्ञातव्य है कि ग्राम रिगौरा में ग्रे वॉटर के बेहतर प्रबंधन के लिए घरों के बाहर सिल्ट चैंबर बनाए गए हैं, जिनमें घरों से किचिन और वॉशरूम से आने वाले ग्रे वॉटर को जोड़ा गया है। सभी चैंबर्स को 8 इंच के पाइप से आपस में जोड़ा गया है। सिल्ट चैंबर्स को ढका गया है, जिससे ड्रेनेज अंडरग्राउंड हो गया है। ड्रेनेज के अंतिम बिंदु पर लीच पिट बनाकर ग्रे वॉटर का अंतिम और व्यवस्थित निष्पादन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि टीकमगढ़ जिले की 45 ग्राम पंचायतों के द्वारा ग्रे-वॉटर के बेहतर प्रबंधन के लिए नवाचार करते हुए चैंबर आधारित अंडरग्राउंड ड्रेनेज विकसित किया जा रहा है।।