Jammu and Kashmir NewsLIVE TVब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

राजस्थान में इस मानसून में होगी जबरदस्त बारिश! हो गई अब ये बड़ी भविष्यवाणी सत्यनारायण इंडियन क्राइम रिपोर्टर राजस्थान बीकानेर राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार को श्रीगंगानगर देश में सबसे अधिक गर्म रहा। ऐसे में सभी को गर्मी से राहत के लिए मानसून का इंतजार है। इसी बीच एक अच्छी खबर है। खरीफ फसल जुताई के दौरान कांसेल में खेत में टिटहरी ने 4 अंडे दिए। जानकारी के अनुसार ओमपुरी गोस्वामी के खेत में टिटहरी ने चार अंडे दिए। जिनके मुंह जमीन पर नीचे की साइड में पड़े दिखाई दिए। लोक मान्यता के अनुसार टिटहरी का अंडे देना बारिश के लिहाज से शुभ संकेत माना जाता है। ग्रामीण मानते हैं कि टिटहरी जितने अंडे देती है उतने ही माह बारिश होती है। समाजसेवी कैलाशचंद चौधरी, रामगोपाल स्वामी, जितेंद्र खारोल, तनु स्वामी ने बताया कि टिटहरी ही एक ऐसा पक्षी होता है जो गर्मी के दिनों में मानसून से पूर्व अंडे देती है। टिटहरी के चार अंडे देने और मुंह नीचे होने का लोकमान्यता के अनुसार संकेत है कि चार महीने तक अच्छी बारिश होने होगी। ग्रामीण मानते हैं कि टिटहरी जितने अंडे देती है। उतने ही महीने बारिश होती है। साथ ही जितने अंडों की नोक जमीन की ओर होती है। उतने ही महीने बारिश होने की किवदंती है। टिटहरी ऐसा पक्षी है जो कभी पेड़ या शाखा पर नहीं बैठता। टिटहरी खेतों में रहता है। जब भीषण गर्मी पड़ती है तभी मादा टिटहरी खेतों की मिट्टी की गर्माहट के बीच अंडे देती है। प्राचीन समय में किसान इन्हीं अंडों से बारिश की भविष्यवाणी होती थी। इसी के आधार पर किसान खेती की तैयारी करते थे।

राजस्थान में इस मानसून में होगी जबरदस्त बारिश! हो गई अब ये बड़ी भविष्यवाणी सत्यनारायण इंडियन क्राइम रिपोर्टर राजस्थान बीकानेर राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार को श्रीगंगानगर देश में सबसे अधिक गर्म रहा। ऐसे में सभी को गर्मी से राहत के लिए मानसून का इंतजार है। इसी बीच एक अच्छी खबर है। खरीफ फसल जुताई के दौरान कांसेल में खेत में टिटहरी ने 4 अंडे दिए। जानकारी के अनुसार ओमपुरी गोस्वामी के खेत में टिटहरी ने चार अंडे दिए। जिनके मुंह जमीन पर नीचे की साइड में पड़े दिखाई दिए। लोक मान्यता के अनुसार टिटहरी का अंडे देना बारिश के लिहाज से शुभ संकेत माना जाता है। ग्रामीण मानते हैं कि टिटहरी जितने अंडे देती है उतने ही माह बारिश होती है। समाजसेवी कैलाशचंद चौधरी, रामगोपाल स्वामी, जितेंद्र खारोल, तनु स्वामी ने बताया कि टिटहरी ही एक ऐसा पक्षी होता है जो गर्मी के दिनों में मानसून से पूर्व अंडे देती है। टिटहरी के चार अंडे देने और मुंह नीचे होने का लोकमान्यता के अनुसार संकेत है कि चार महीने तक अच्छी बारिश होने होगी। ग्रामीण मानते हैं कि टिटहरी जितने अंडे देती है। उतने ही महीने बारिश होती है। साथ ही जितने अंडों की नोक जमीन की ओर होती है। उतने ही महीने बारिश होने की किवदंती है। टिटहरी ऐसा पक्षी है जो कभी पेड़ या शाखा पर नहीं बैठता। टिटहरी खेतों में रहता है। जब भीषण गर्मी पड़ती है तभी मादा टिटहरी खेतों की मिट्टी की गर्माहट के बीच अंडे देती है। प्राचीन समय में किसान इन्हीं अंडों से बारिश की भविष्यवाणी होती थी। इसी के आधार पर किसान खेती की तैयारी करते थे।

राजस्थान में इस मानसून में होगी जबरदस्त बारिश! हो गई अब ये बड़ी भविष्यवाणी

सत्यनारायण इंडियन क्राइम रिपोर्टर राजस्थान बीकानेर

राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार को श्रीगंगानगर देश में सबसे अधिक गर्म रहा। ऐसे में सभी को गर्मी से राहत के लिए मानसून का इंतजार है। इसी बीच एक अच्छी खबर है। खरीफ फसल जुताई के दौरान कांसेल में खेत में टिटहरी ने 4 अंडे दिए। जानकारी के अनुसार ओमपुरी गोस्वामी के खेत में टिटहरी ने चार अंडे दिए। जिनके मुंह जमीन पर नीचे की साइड में पड़े दिखाई दिए। लोक मान्यता के अनुसार टिटहरी का अंडे देना बारिश के लिहाज से शुभ संकेत माना जाता है। ग्रामीण मानते हैं कि टिटहरी जितने अंडे देती है उतने ही माह बारिश होती है। समाजसेवी कैलाशचंद चौधरी, रामगोपाल स्वामी, जितेंद्र खारोल, तनु स्वामी ने बताया कि टिटहरी ही एक ऐसा पक्षी होता है जो गर्मी के दिनों में मानसून से पूर्व अंडे देती है। टिटहरी के चार अंडे देने और मुंह नीचे होने का लोकमान्यता के अनुसार संकेत है कि चार महीने तक अच्छी बारिश होने होगी। ग्रामीण मानते हैं कि टिटहरी जितने अंडे देती है। उतने ही महीने बारिश होती है। साथ ही जितने अंडों की नोक जमीन की ओर होती है। उतने ही महीने बारिश होने की किवदंती है। टिटहरी ऐसा पक्षी है जो कभी पेड़ या शाखा पर नहीं बैठता। टिटहरी खेतों में रहता है। जब भीषण गर्मी पड़ती है तभी मादा टिटहरी खेतों की मिट्टी की गर्माहट के बीच अंडे देती है। प्राचीन समय में किसान इन्हीं अंडों से बारिश की भविष्यवाणी होती थी। इसी के आधार पर किसान खेती की तैयारी करते थे।

Bikaner Rajasthan News @ Reporter Satynarayan Nai +918209867805

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button