मध्यप्रदेश

पुरानी रंजिश के चलते समीर उर्फ बंटा ने बदला लेनें की नीयत से घटना को दिया अंजाम

कटनी पुरानी रंजिश के चलते समीर उर्फ बंटा ने बदला लेनें की नीयत से घटना को दिया अंजाम रंगनाथनगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कटनी।। रंगनाथनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। इस सबंध मे जानकारी के अनुसार 14/05/2025 की रात करीबन 10: 00 बजे जिला चिकित्सालय से सूचना प्राप्त हुई कि मनोज बर्मन तथा उसके मोहल्ले के कुछ लोगों के ऊपर विकास गुप्ता अस्पताल बस स्टाफ के पास एक व्यक्ति नें चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है और वहां से भाग गया है। उक्त सूचना के संबंध में तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर संतोष डहरिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रंगनाथनगर नवीन नामदेव के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर घटनास्थल से आरोपी समीर उर्फ बंटा बर्मन की तलाश करना प्रारंभ कर दिये वही दूसरी टीम जिला चिकित्सालय पहुंच कर आहत मनोज बर्मन एवं विश्वनाथ बर्मन तथा अन्य 04 लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जानकारी मे बताया कि मोहल्ले का समीर बर्मन उर्फ बंटा मनोज बर्मन के साथ विकास गुप्ता अस्पताल बस स्टाफ के पास दिनांक 14/05/2025 को रात के करीबन 09:00 बजे गाली गलौज करते हुये प्राणघातक हमला कर दिया जिससे मनोज बर्मन के अलावा 04-05 लोगों को चोटें आयी है जिसके बाद जिला चिकित्सालय कटनी में ही आरोपी समीर बर्मन उर्फ बंटा के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 296,109 (1) बीएनएम का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया। अपराध के पंजीकरण के बाद घटनास्थल के आसपास तथा आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जो आरोपी समीर उर्फ बंटा बर्मन अपने घर के पास बंधवा टोला से गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जप्त किया गया तथा घटना कारित करने के संबंध में पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपी में बदला लेनें की नीयत से घटना को अंजाम दिया। रंगनाथनगर पुलिस की तत्परता से आरोपी को घटना घटित करने के 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार किया गया।

घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य यातायात पुलिस द्वारा मुख्यालय के आदेशानुसार यात्री एवं स्कूली बसों के लिए चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट ड्राइवर ,कंडक्टर के लाइसेंस,अग्निशमन यंत्र, फास्ट एड बॉक्स एवं प्रेशर हॉर्न किए जा रहे चेक

कटनी।। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें

यात्री बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट ड्राइवर ,कंडक्टर के लाइसेंस,अग्निशमन यंत्र, फास्ट एड बॉक्स एवं प्रेशर हॉर्न किए चेक किए गए। कार्यवाही के दौरान 30 बसों को चेक किया गया जिसमें कमी पाए जाने पर 22 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 20600 का जुर्माना लगाया।

ज्ञात होकि 12 मई 2025 को बाणगंगा चौराहे भोपाल पर स्कूल बस द्वारा अनियंत्रित होकर रेड सिग्नल पर खड़े वाहन चालकों को टक्कर मारने की दु:खद घटना सामने आई उक्त सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य पुलिस मुख्यालय द्वारा यात्री बसों एवं स्कूली बसों की चेकिंग हेतु 13 से 31 मई 2025 तक विशेष अभियान संचालित कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के परिपालन एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा पन्ना नाका में वाहन चैकिंग लगाकर 30 यात्री बसों की सघन चैंकिंग की गई, चैकिंग में मुख्य रूप से बस के आवश्यक दस्तावेज जैसे परमिट,फिटनेस, बीमा, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्राइवर ,कंडक्टर का लाइसेंस, प्रेशर हॉर्न, अग्निशमन, फास्ट एड बॉक्स आदि की सघन चेकिंग की गई। 22 बसे नियमों का उल्लंघन कर परिवहन करती पाई गई जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20600 का समन शुल्क वसूल किया गया।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button