Madhya Pradesh News : थाना सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कामयाबी: दो शातिर चोर गिरफ्तार, 03 चोरी की वारदात का किया खुलासा
करीबन 07 लाख रुपए कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद किए।

जिला रिपोर्टर विशाल पचौरी दतिया मध्य प्रदेश
श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेंद्र कुमार मिश्रा के कुशल निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन, एवं श्रीमान एसडीओपी दतिया श्रीमती प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का करीबन 07 लाख रुपए कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद किए।
घटना का विवरण
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हाल के महीनों में चोरी की कई वारदातें सामने आई थीं, जिनमें:
20-21 जनवरी 2025: बालाजी नगर, उन्नाव रोड, दतिया।
07 फरवरी 2025: श्रीजी कॉलोनी, झांसी बाईपास रोड, दतिया।
05 अप्रैल 2025: मम्माजू का बाग, उन्नाव रोड, दतिया।
इन घटनाओं में नकदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए गए थे।
पुलिस कार्रवाई
चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक श्री सुनील बनोरिया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी और लगातार मेहनत के आधार पर पुलिस ने निम्नलिखित कार्रवाई की:
बाल अपचारी की गिरफ्तारी:
दिनांक 30 अप्रैल 2025 को राजीव नगर, दतिया से एक बाल अपचारी को बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में हिरासत में लिया गया। पूछताछ में बाल अपचारी ने चोरी की वारदातों को स्वीकार किया। उसके कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया:
– 2 जोड़ी चांदी की पायल
– 2 सोने के मंगलसूत्र पेंडल
– 1 सोने की जंजीर
– 2 सोने की लेडीज अंगूठी
– 2 जोड़ी सोने की झुमकी
– 1 सोने का गले का हार
– 1 सोने की जेंट्स अंगूठी
आरोपी अंकू उर्फ अंकित डांगी की गिरफ्तारी:
सूचना के आधार पर पुलिस ने खिरिया घोंघू, थाना दूरसड़ा, दतिया निवासी अंकू उर्फ अंकित डांगी (उम्र 22 वर्ष) को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने भी चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसके कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद हुआ :
– 2 सोने की चूड़ियां
– 1 हाय का कठला
– 2 चांदी की बेड़ियां
– 4 बिछिया
कानूनी कार्रवाई
बाल अपचारी को बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी अंकू उर्फ अंकित डांगी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय, दतिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री सुनील बनोरिया के साथ-साथ सहायक उप निरीक्षक संजीव गॉड, प्र.आर. शिव प्रकाश मिश्रा, प्र.आर. धर्मेंद्र, प्र.आर. शिवकुमार राजावत, आरक्षक नंदकिशोर, अवधेश, अमित, परमाल, दिलीप खरे, दीपक, दिनेश, महेंद्र, राहुल, हेमंत, भगवत, राजकुमार, दयानंद, अतेंद्र, एवं चालक दीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।