ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर शिक्षकों की लापरवाही से 2 घंटे तक कमरे में बंद रहा मासूम विद्यार्थी

जिला रिपोर्टर अताउल्लाह खान अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश

प्राथमिक विद्यालय सिकन्दर पुर जिला अम्बेडकर नगर टीचरों की लापरवाही से 2 घंटे तक रोता बिलखता रहा मासूम विद्यार्थी विद्यालय में बंद मासूम विद्यार्थी जब रोने की आवाज़ आस पास के लोगों को आवाज सुनाई दी तो वहाँ जाकर देखा एक मासूम बच्चा जो रूम में बंद पड़ा हुआ है और गर्मी से उसकी हालत ख़राब हुई बच्चे का कहना है कि टीचरों ने मुझे देखने के बावजूद कमरे में बंद कर दिया उसके बाद बंद कर के घर चले गए जब बच्चे के घर वालों को पता चला तो बिलखते हुए वहाँ पहुँचे तो रोने की आवाज़ सुनी तो हड़कंप मच गया तो बच्चे के घर वालों ने टीचर के घर जा कर बंद कमरे की चाभी को धंटो के बाद लेकर आए ताले को खोल कर बच्चे को बाहर निकाला पिरजनो का कहना है कि आज हमारे बच्चे के साथ हुई है कल और भी किसी के साथ होगा परसासन से निवेदन है कि मामले को संज्ञान में ले कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करें ।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button