Punjab News : आज की बड़ी खबर आ रही है जिस से कैंटोनमेंट मेह रहने वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

रिर्पोटर आकाश गुप्ता जालंधर पंजाब
बीते दिनों जालन्धर कैंट मेह आने जाने वाले बारिगेट जो कि आर्मी के अंडर है ।उन पर सकती की दी गई है
आर्मी ऑफिसर्स से बात करने पर पता चला कि यह सब हाय कमांड कह कहने पर हो रहा है ।
हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच बने तनाव को मद्दे नजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है
इस फैसले हे अनुसार जालंधर कैंटोनमेंट मेह यह बारिगेट। बंद रहे गए
1.ब्रिंग बारिगेट
2.सोफी पिंड बारिगेट
3. खुसरपुर बारिगेट
4.ग्रह बारिगेट
5.तोपखाना बारिगेट
यह सभी बारिगेट हिंदुस्तान और पाकिस्तान कह तनाव कम होने तक नहीं खुलेंगे।
इसके साथ ही बेटे कल तोपखाने मेह भी काफी चेकिंग का माहौल रहा था जो के अब बना रहे गा।
आम अग्रज को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पन्द्रह है।जैसे कि किसे नि अगर कैंट के अंदर देखी होना है तो उसे बहुत घूमकर मतलब लंबा रास्ता तह करना पड़ रहा है ।
हल की आर्मी ऑफिसर्स नेह 2 बैरियल अभी तुले रखे है
1.दीपनगर बैरियल/बारिगेट
2.रामामंडी बैरियल/बारिगेट
सांसे जड़ा वह लोग परेशान हो रहे है जो कैंट मेह कम करने के लिए आते है