ब्रेकिंग न्यूज़

Gujarat News : थावे से टाटा जाने वाली ट्रेन जो पैसेंजर ट्रेन है वह टाटा जा रही थी जैसे ही वह ट्रेन दाउदपुर जंक्शन पहुंची और दाउदपुर से आगे बढ़ी तो आगे बनवा डाला के पास कुछ गुंडो में वालों ने एक व्यक्ति की समान ट्रेन में चढ़कर छीन ली

ब्यूरो प्रमुख सूरत शहर समाधान पाटील

थावे से टाटा जाने वाली ट्रेन जो पैसेंजर ट्रेन है वह टाटा जा रही थी जैसे ही वह ट्रेन दाउदपुर जंक्शन पहुंची और दाउदपुर से आगे बढ़ी तो आगे बनवा डाला के पास कुछ गुंडो में वालों ने एक व्यक्ति की समान ट्रेन में चढ़कर छीन ली और दाउदपुर थाने में बनवार गांव पड़ता है बनवार गांव के रास्ते से बस कर भाग रहा था तथा ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्त पिटाई की और कर के बाग से एक कांटा और तथा एक छुरी बरामद हुआ जब वह लड़का थाने में FiR करने के लिए गया तो थाना प्रभारी ने बहुत तरीका का बात बोलकर लड़के को टॉर्चर किया

और पहले से वहां पर चार FIR का कैसे आया था लेकिन दरोगा ने FIR नहीं लिया जिसके कारण सीनियर सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस ने उनको सस्पेंड कर दिया यह मामला छपरा जिला का है दाउदपुर थाना का चोर को ट्रेन से सामान छीनकर भागने की कोशिश देखकर बनवार के लोगों ने उसका पीछा किया तथा 15 20 आदमी ने मिलकर उसे पकड़ लिया और लड़के की समान खोजने की मदद की जिसके कारण लड़के के सारे सामान मिल गए लड़का पचरुखी थाना के मोहम्मदपुर गांव करने वाला था तथा बता दे की FIR नहीं लेने के कारण डॉक्टर आशीष कुमार सीनियर सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस ने दाउदपुर थाना के दरोगा को किया निलंबित जिसके कारण बनवार गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और फिर मोहम्मदपुर के लड़के अपने खेलकूद के लिए टाटा रवाना हो गए

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button