ब्रेकिंग न्यूज़
सड़क निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी,ग्रामीणों में रोष

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार जायसवाल जिला महराजगंज यूपी
पनियरा/महराजगंज । विकास खंड पनियरा के ग्राम सभा गोनहां के रानी छावनी टोले पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 500 मी पिच मार्ग का रिपेयरिंग (पेंट) किया जा रहा है। जो गुणवत्ता विहीन है। ग्रामीण राधेश्याम , त्रिलोकी ,टुनटुन पाल ,भानू प्रताप सिंह, संतोष भारती ,दिलीप कुमार ने बताया कि धूल पर ही पेंट किया जा रहा है जो महीने के भीतर ही उजड़ जाएगा और सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है इस मानक विहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस संबंध में और अवर अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है ठेकेदार को अवगत करा दिया गया है।काम ठीक से होगा