ब्रेकिंग न्यूज़

निकासा क्षेत्र में हुए पथराव में पुलिस ने दबिश देकर 9 लोगों को गिरफ्तार कर भैजा जेल

संवाददाता सुनील अनंत कोसीकला मथुरा

कोसीकलां। सोमवार को लगातार दूसरे दिन निकासा क्षेत्र में मामूली कहासुनी के चलते के दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस ने तावड तोड़ दबिश देकर दो अलग-अलग स्थानों से 14 आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा, कारतूस बरामद किए है।
सोमवार की रात्रि में करीब 10 बजे मोहल्ले में एक ही समुदाय के नईम एवं सुलेमान पक्ष में पुरानी रंजिश को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। थोड़ी देर में कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसके बाद विवाद और बढ़ गया तो दोनों पक्षों ने आपस में छतों पर खड़े होकर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकी। जिससे भगदड़ मच गई। पथराव होता देख लोग घरों में छिप गए। पुलिस ने इस मामले में 20 नामजदों के ​खिलाफ वलबे का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने कार्रवाई करते हुए निकासा से 9 आरोपी पकड़ लिए जिसमें शकील, मुस्तकीम, राशिद, खुर्शीद, शहजाद, अबरार, आमिर, महराज, जाहुल निवासीगण निकासा को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से ईंट पत्थर व जूता चप्पल एवं 5 खोखा कारतूस बरामद किए है। वहीं झगड़े में अन्य वांछितों को राजमार्ग पर कोटवन कट के समीप से नदीम, वसीम, नईम, रहीश, सद्दाम को पकड़कर चालान कर दिया। नदीम और वसीम से दो तमंचा और कारतूस बरामद किए है। सभी आरोपियों का चालान कर दिया।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button