ब्रेकिंग न्यूज़

कलाकार रोहित ठाकुर बॉलीवुड मूवी कैसा इश्क कैसा प्यार करेंगे काम।

पंजाब के रोहित ठाकुर आज तक छोटे किरदारों से जाने जाते हैं,लेकिन वह अब अपने अनोखे किरदार से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाएंगे।
ओर अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस और बी एस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही बॉलीवुड मूवी कैसा प्यार कैसा इश्क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।यह फिल्म उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ, आगरा लखनऊ मथुरा बनारस इत्यादि जगह पर शूट की जाएगी।इस फिल्म कि शूटिंग की तैयारी बहुत जोर शोर से चल रही है।इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड निर्देशिका ममता सैनी करेंगी,और साथ में द लेजेंड्स आर एम एस भी करेंगे।इस फिल्म के डी ओ पी कमल हंस रहेंगे, जिनके बहुत सारे प्रोजेक्ट्स इंडस्ट्री में बहुत पहले ही आ चुके हैं। और इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर गुरमीत दीवान रहेंगे।और मेक अप आर्टिस्ट व कास्टिंग डायरेक्टर शौर्य अरोड़ा रहेंगे। बात चित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी जी ने बताया कि अभिनेता रोहित ठाकुर ने पहले भी म्यूजिक वीडियो एल्बम, पंजाबी सीरियल कुड़िया छोड़ क्यों जानदिया ने, और अमेजन, मिंत्रा,इत्यादि के लिए भी काम कर चुके हैं,और उन्होंने पहले बहुत काम सीखा है,और एक ऑडिशन के द्वारा ही इनका चयन किया गया है इस मूवी के लिए और अप्रैल माह में ही इसकी शूटिंग प्रारंभ की जाएगी।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button