ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News : उत्कल समाज बस्तर संभाग का चुनाव आगामी 13 अप्रैल को

रिपोर्टर सुमित बाजपेयी जगदलपुर, सागर छत्तीसगढ़

उत्कल समाज बस्तर संभाग का चुनाव 13 अप्रेल को सुनिश्चित किया गया है । लंबे अंतराल के बाद हो रहे चुनाव को लेकर समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । चुनाव मे दो पैनल एवं उपाध्यक्ष पद पर एक स्वतंत्र उम्मीदवार के माध्यम से प्रत्याशी मैदान में है । उत्कल एकता पैनल “उगता सूरज “एवं सामाजिक विकास पैनल “घड़ी छाप “के चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशी घर घर प्रचार कर रहे हैं । दोनों ही पैनल में उम्मीदवार योग्य शिक्षित और बेहतर है । अब समाज के सदस्यों को तय करना है कि किसको अपना पदाधिकारी चुनें ।

अध्यक्ष पद के लिए राजेश दास एवं शशिकांत आचार्य है ।वहीं सचिव पद के लिए सुमित महापात्र एवं सोमेश मिश्रा के बीच मुकाबला होना है । बाकी अन्य पदों के लिए दो उपाध्यक्ष कार्यालय सचिव सांस्कृतिक संगठन सचिव सहित कुल सात पर्दों पर चुनाव किए जाएंगे ।प्रत्याशियों का डोर टू डोर पहुंच कर अपना प्रचार कर रहे हैं ।

दोनों ही पैनल ने अपने-अपने घोषणा पत्र तैयार किए हैं ।समाज के मतदाताओं का रुझान किस पैनल की ओर होगा । यह तो 13 तारीख को ही पता चल पाएगा, लेकिन दोनों ही पैनल के प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं । चुनाव के पदाधिकारीयों ने विधिवत रूप से चुनाव की सामग्रियों का प्रत्याशियों को अवलोकन के लिए रखा एवं चुनाव से संबंधित जानकारियां उन्हें साझा की ।

उगता सूरज पैनल से अध्यक्ष के पद पर राजेश दास हरिभूमि समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार है, और समाज के कार्यों के प्रति उनकी सजगता हमेशा रहती,समाज के हर छोटे बड़े कार्यो में अपनी सहभागिता देते रहे हैं । वहीं अध्यक्ष पद के दूसरे पैनल घड़ी छाप से शशिकांत आचार्य है । वर्तमान एनएमडीसी से सेवानिवृत्ति हुए है । सरल व्यक्तित्व के धनी मिलनसार अपनी जीत के प्रति वे भी आश्वस्त है ।

एकमात्र महिला उम्मीदवार मालती आचार्य भी उपाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है । उन्हें भी समाज के सदस्यों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button