जल गंगा संवर्द्धन अभियान

🔳जल गंगा संवर्धन अभियान
🔳जल संरक्षण व संवर्धन हेतु नागरिकों को दीवार लेखन के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
🔳कटनी। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर नागरिकों को जल के महत्व को बताने और जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से दीवार लेखन का कार्य जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर किया जा रहा है। दीवार लेखन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर जल का सदुपयोग करने और उसके महत्व के बारे में बताया जा रहा है।
इसी क्रम में कटनी के विकासखंड विजयराघवगढ़ की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देवराखुर्द एवं परामर्शदाता द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के शासकीय भवनों, दीवारों में स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को जल का महत्व बताया गया।
विदित हो कि 30 जून तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान जिले भर में दीवार लेखन, जल चौपाल, संगोष्ठी आदि के माध्यम से नागरिकों को जल का महत्व बताया जा रहा है।