Madhya Pradesh News : पोषण अभियान अंतर्गत दिनांक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक
आयोजित पोषण पखवाड़ा अभियान अंतर्गत खंड स्तरीय अभिसरण बैठक संपन्न।

रिपोर्टर रवि कुमार धाकड़ देवास मध्य प्रदेश
परियोजना अधिकारी जयदेश जोसेफ ने बताया कि पोषण अभियान अंतर्गत विशेष पोषण पखवाड़ा दिनांक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलाया जाएगा ।जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग नोडल विभाग है तथा स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, कृषि विभाग, एवं नागरिक खाद्य आपूर्ति विभाग, सहयोगी विभाग के रूप में कार्य करेंगे इस अभियान सुचारू एवं सफलतापूर्वक संचालन के लिए टोंक खुर्द में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमान के एल तिलवारी की अध्यक्षता में खंड स्तरीय बैठक की गई। जिसमें एस डी एम सर द्वारा सभी सहयोगी विभाग के खंड स्तरीय प्रमुखों को निर्देश दिए कि सभी अपने ग्राम स्तरीय अमलें को इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करने हेतु पाबंद करें एवं विभाग प्रमुख भी लगातार दौरे करते रहे। आयोजित गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बैठक में ब्लॉक समन्वयक सुश्री निकिता तिवारी ने पोषण पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया एवं बताया गया कि आयोजित की गई गतिविधियों की पोषण अभियान पोर्टल के डैशबोर्ड पर प्रतिदिन एंट्री भी संबंधित विभाग द्वारा की जाए।


Subscribe to my channel