ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : बंजारा पुनः बने आबूरोड़ ग्रामीण गिरवर मण्डल अध्यक्ष

ब्यूरो प्रमुख महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान
आबूरोड गिरवर मंडल भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व संगठन पर्व के प्रदेश चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया के निर्देशानुसार सिरोही जिलाध्यक्ष डॉ रक्षा भण्डारी ने मण्डल अध्यक्षो की घोषणा की जिसमे आबूरोड़ ग्रामीण गिरवर मण्डल में पुनः गणेश बंजारा की नियुक्ति की गई
गणेश बंजारा की नियुक्ति से कार्यकर्ताओ व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर कार्यकर्ताओ ने संगठन का आभार जताते हुए कहा कि गणेश बंजारा द्वारा संगठन में किये गए कार्य व समर्पण का परिणाम है जिससे पुनः नियुक्ति हुई है।गणेश बंजारा ने ज़िलाध्यक्ष डॉ रक्षा भण्डारी जिला नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व सभी का आभार जताया।


Subscribe to my channel