ब्रेकिंग न्यूज़
Chhattisgarh News : कोरबा जिला में नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई लोगों से किया गया था ठगी और अब पीड़िताओं को मिला उनका पैसा वापस

ब्यूरो चीफ उदित कुमार कोरबा छत्तीसगढ़
कोरबा के ब्लाको श्री कृषन इंजिनियर कंपनी में रमेश शुक्ला नाम का युवक जो सुपर विजर के पद पर कार्यरत है
वह अपने आप को यूनियन का नेता बताते हुवे युवाओं को नौकरी लगाने की बात कहकर पैसे की मांग कर ठगी करता था । जिससे परेशान युवकों ने सुपर विजर समेत और भी एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ मोर्चा खोला था। जिसे देख सुपर विजर ने युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर लिये रकम को लौटा दिया है और पीड़ित युवक भी अपने रकम को पाकर संतुष्ट हैं।