Haryana News : बाबा खेतानाथ जन सेवा फाउंडेशन के द्वारा, दिव्यांग उपकरण सहायता वितरण कार्यक्रम आयोजन
दौगड़ा अहीर में बुजुर्ग और दिव्यांगों को बांटे सहायक उपकरण

ब्यूरो चीफ सतीश नारनौल हरियाणा
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची होकी वाली सरपंच नीरू यादव
सिहमा 26 मार्च सिहमा खंड के गांव दौगड़ा अहीर में बाबा खेता नाथ जन सेवा फाउंडेशन के नेतृत्व में रेड क्रॉस नारनौल द्वारा दिव्यांग और बुजुर्गों को व्हीलचेयर,कानों की मशीन , कमर दर्द बैल्ट, घुटनों के दर्द की बैल्ट, गर्दन दर्द बैल्ट, सहारे की छड़ी इत्यादि निःशुल्क बांटी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव एवं विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार चैयरमेन निजामपुर जबकि अध्यक्षता सलीमपुर की सरपंच आरती यादव द्वारा की गई। मुख्य अतिथि ने बताया कि दिव्यांग जनों का जीवन सरल बनाने के लिए सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। सहायक उपकरण न होने की वजह से दिव्यांग जनों का जीवन कठिन हो जाता है लेकिन कृत्रिम उपकरणों के माध्यम से उनके जीवन को सरल बनाया जा सकता है। शिविर की अध्यक्षता कर रही सलीमपुर की सरपंच आरती यादव ने बताया कि जरूरतमंदों और बुजुर्गों की सेवा तथा सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।दिव्यांगों के लिए सरकार हर संभव कार्य कर रही है। उनकी दिव्यांगता के कारण समस्याओं को कम करने के लिए सरकार की यह योजना उन्हें सहायक उपकरण प्रदान करके समाज की मूल धारा से जोड़ने और सामान्य जीवन जीने के लिए सहायक साबित हो रही है। बाबा खेता नाथ जन सेवा फाउंडेशन के प्रधान संदीप ने बताया कि लगभग 21 दिन पूर्व दौगड़ा अहीर में कैंप आयोजन किया गया था। जिसमें बुजुर्गों व दिव्यांग जनों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। उन सभी को रेड क्रॉस द्वारा सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। इस मौके पर सिहमा पंचायत समिति चेयरमैन अंजू देवी,चेयरमैन प्रतिनिधि राजकुमार, दौगड़ा अहीर की सरपंच सुनीता देवी, रघुवीर सिंह, विजय सिंह चैयरमेन, जसवंत थानेदार,दौगड़ा अहीर चौकी इंचार्ज प्रीतम, आचार्य यश देव, हरपाल थानेदार, रिटायर्ड प्राचार्य निहाल सिंह, भरत सिंह, वेद प्रचार मंडल रेवाड़ी, प्राचार्य अमर सिंह निमहोरिया, खामपुरा सरपंच प्रतिनिधि इंद्रजीत,प्रिया चौधरी, संदीप शर्मा, विक्रम सोलंकी, के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।