ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : उद्यान विभाग किसानों को नहीं दे रहा योजना का लाभ उस्मान

किसान यूनियन ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर एसडीएम मोनिका सिंह को सोंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन।

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश

सोमवार रामपुर। किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए और उद्यान तथा लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रही उप जिला अधिकारी मोनिका सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में उद्यान विभाग के घोटाले की जांच कराने ग्रामीण क्षेत्रों में मानक अनुरूप सड़कों की मरम्मत कराने सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग रोकने प्लाईवुड फैक्ट्री में नीम कोटेड यूरिया का प्रयोग बंद कराने आदि मांगे शामिल हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा सरकार हर साल उद्यान विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए का बजट किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए देती है लेकिन उद्यान विभाग इसका लाभ किसानों को पहुंचाने के स्थान पर बिजोलियो के माध्यम से बंदरबांट कर लेते हैं उन्होंने आगे कहा इस समय लोक निर्माण विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत का कार्य कर रहा है जिसमें ठेकेदारों द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं राष्ट्रीय राजमार्ग 24 से रामपुर कैमरी मार्ग चमरव्वा पर बनाई जा रही है सड़क में नियम अनुसार तारकोल बजरी आदि का मिश्रण प्रयोग नहीं किया जा रहा ग्राम लालू नगला मजरा में ठेकेदार द्वारा जो नाली बनाई गई है जानबूझकर सड़क की जमीन नाली के बाहर छोड़ दी है जिससे रास्ता सकरा हो गया है इसके संबंध में किसान यूनियन द्वारा जब शिकायत की गई तब उपखंड अधिकारी द्वारा ठेकेदार को नाली तोड़कर नियम अनुसार नाली बनाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अभी तक ठेकेदार द्वारा कार्य पूरा नहीं किया गया प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव जुनैद खान इरफान पेंटर इरशाद पाशा कमाल पाशा नूर मोहम्मद दिनेश कुमार समी अख्तर विनोद कुमार मोहम्मद फरमान आदि लोग मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button