ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

ब्यूरो प्रमुख महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान

आबूरोड के समीप किवरली टोल नाके के पास स्थित वन विभाग कि चौकी के पीछे बने एक संस्था के गैरेज मे अचानक भीषण आग लग गई जिससे लाखो रूपये कि लागत का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार किवरली टोल नाके के पास वन विभाग कि चौकी के पीछे ब्रह्मकुमारी संस्था का स्टोर एवं गैरेज बना हुआ है जिसमे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। तेज हवा चलने से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया एवं आसमान मे काले धुएँ का गुबार छा गया। आग लगने कि सुचना संस्था के कार्मिको ने संस्था के वरिष्ठ बी के कोमल भाई को सुचना दी। बीके कमल भाई ने अग्निशमन सेवा केंद्र एवं सदर थाना पुलिस में आग लगने की सूचना दी जिस पर आबूरोड नगर पालिका के दोनों दमकल वाहन 10 से 15 मिनट मे मोके पर पहुंचे। आग का विकराल रूप देखकर एक बार तो दमकल कर्मियों के भी होश उड़ गए थे लेकिन आबूरोड नगर पालिका के अग्निशमन केंद्र प्रभारी जसवंत कुमार ने धैर्य एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए सीढ़ी दर सीढी आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया जो अंततः सफल हुआ। ब्रह्माकुमारी द्वारा बनाये गए स्टोर एवं गैरेज के शेड को चारो तरफ से आग ने घेर लिया।

शेड के अंदर रखे ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन के सिलेंडरों में आग की तपिश के कारण विस्फोट होने शुरू हो गए। आग लगने के बाद आबूरोड नगर पालिका के दमकल वाहन द्वारा लगभग 10 राउंड पानी के टैंकर लाने पर आग का लगभग 90 से 95% हिस्से पर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया जा सका। आग के विकराल रूप को देखते हुए माउंट नगर पालिका से 2, अल्ट्राटेक सीमेंट बिनानी से 1, गेल इंडिया लिमिटेड से 1, ब्राह्मकुमारी संस्था से 1, लगभग 5 निजी टेंकर भी आग को काबू करने के लिए मोके पर बुलाये गए। ब्राह्मकुमारी संस्था के गैरेज में आग लगने कि सुचना पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक प्रभुलाल धानिया, उपाधिक्षक गोमाराम चौधरी, आबूरोड उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल मीणा, सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह, बी के कोमल भाई, आबूरोड नगर पालिका अग्निश्मन प्रभारी जसवंत कुमार, मोहम्मद युनुस, चिराग परिहार, नवीन कुमार, कमलेश मारू, गौतम बंजारा, हसमुख चौधरी, सुरेश देवल, अरुण चांवरिया, शरद कुमार, माउंट आबू नगर पालिका से अर्जुन बामनिया, नितिन मकवाना, मुकेश परिहार, संतोष, गोपाल गुर्जर, दिनेश सैनी, सदर थाने का जाप्ता, आरएसी के जवान एवं संस्था के अनेक लोग मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button