ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News : दारू प्रेस क्लब के साथियों ने दारू थाना में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित

रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाएं, भेदभाव से नहीं : बसंत नारायण

रिपोर्टर राज कुमार दास हज़ारीबाग झारखण्ड

दारू प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों ने दारू थाना में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर दारू प्रेस क्लब के अध्यक्ष बसंत नारायण, सचिव महेश साव,कोषाध्यक्ष रौशन सिन्हा कई वरिष्ठ पत्रकार एवं दारू थाना प्रभारी सफीक खान और अन्य कर्मियों ने एकजुट होकर रंगों के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत परंपरागत रीति-रिवाजों और होली के गीतों से हुई। पत्रकार साथियों ने समाज की एकता, विकास और प्रगति पर विचार रखते हुए होली के पर्व को भाईचारे और सद्भावना का प्रतीक बताया। इस अवसर पर दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने समाज को सशक्त बनाने, युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने तथा समाज के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं पर बल दिया। समारोह में उपस्थित पत्रकार साथियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और सामूहिक फगुआ-गीतों की झड़ी लगाकर माहौल को आनंदित कर दिया। अंत में सभी ने एक स्वर में सामाजिक एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पत्रकार साथियों और कर्मियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दिया और आगे भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। मौके पर उपस्थित दारू प्रेस क्लब के अध्यक्ष बसंत नारायण, सचिव महेश साव कोषाध्यक्ष रौशन सिन्हा, राजन सिन्हा, देवनारायण , सुनील यादव,बजरंग सहाय,धीरज पुरी, अनिल कुमार,यादव,दिनेश प्रसाद,सुमन सिन्हा,पप्पू ठाकुर, सुमित सिन्हा दारू थाना प्रभारी सफीक खान, सब इंस्पेक्टर मदन मुंडा सहित अन्य कर्मियों मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button