Madhya Pradesh News : पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए टीकमगढ़ शहर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च
होली के त्योहार को शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित संपन्न कराने हेतु की पुलिस बल को ब्रीफ कर चिन्हित स्थानों पर लगाया

ब्यूरो चीफ मोहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़ *होलिका दहन के स्थानों को चिन्हित कर तैनात किया गया पुलिस बल रात्रि में होलिका दहन के पश्चात हुड़दंगियों पर अंकुश लगाने हेतु लगाए गए चैकिंग प्वाइंट एवं पुलिस मोबाइल वाहन,पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा होली के त्योहार को शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित संपन्न कराने हेतु सुनियोजित सुरक्षा प्रबंध किए गए जिसमें जिला मुख्यालय सहित सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक स्वयं फ्लैग मार्च में शामिल हुए । सुरक्षा प्रबंधों में पुलिस अधीक्षक द्वारा होलिका दहन स्थलों को चिह्नित कर पुलिस बल तैनात किया गया ,हुड़दंगियों पर निगरानी हेतु पुलिस मोबाइल वाहन,बज्र मोबाइल,सीसीटीवी मोबाइल ,इंटरसेप्टर मोबाइल सहित सभी पुलिस अधिकारियों को फ़ील्ड पर अलग अलग सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपकर तैनात किया गया ।।