ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News : कासगंज के ब्लॉक सहावर ग्राम पंचायत रारा फतेहपुर में झोला छाप डॉक्टर मचा रहे लूट

रिपोर्टर नितेश कुमार कासगंज उत्तर प्रदेश
सहावर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रारा फतेहपुर में झोला छाप डॉक्टर राहुल कुमार s/o राजपाल सिंह ख़ुद को एम बी बी एस बताकर इलाज कर रहा है और ग़रीब मजदूरो से पैसे लूट रहा है और आपको बताते चले कि दवाईयो का भी ज्ञान नहीं है और कई लोगो की तो जान जाने भी बच गई है और बहुत लोग गंबीर बीमारी से भी झूझ रहे हैं और में जिला प्रशासन से कहना चाहूँगा ऐसे झोला छाप डॉक्टर को पकड़कर क़ानूनी कार्यवाही करे जिससे ग़रीब मज़दूर की जान से बचे।सिकायत कर्ता समस्त ग्राम वासी