ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : राजेश सोनी के निवास पर आयोजित फाग महोत्सव में होली भजनों का आनंन्द ले रहे श्रोता

विख्यात कलाकारों के मुखारविंद से भावविभोर कर देने वाली वह रही संगीतमय सुर धारा

रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान भिंड मध्य प्रदेश

लहार नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजेश सौनी उर्फ मामा के निज निवास पर होली के पावन त्यौहार पर चल रहे फाग महोत्सव में पधारे प्रसिद्ध संगीत कलाकारों द्वारा अत्यंत सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है बडी संख्या में फाग महोत्सव में उपस्थित नगर के लोग संगीतमय भजनों को सुनकर मंत्रमुग्ध होकर झुम रहे हैं फाग महोत्सव में मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दे रहे संगीत कालाकर पंडित हरि बल्लभ शास्त्री, मुकेश दुवे, सिंगर, उदयवीर सिंगर, शिप्रा आजाद, सिंगर अंकित, राहुल आदि कलाकारो के मुखारविंद से निकलती संगीत सुरधारा से आनन्द वर्ष रहा है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button