ब्रेकिंग न्यूज़

मोपका पुलिस प्रभारी संजीव ठाकुर के द्वारा होली हुड़दंग में प्रार्थी के लुट के एप्पल मोबाइल एवं नगदी रकम को वापस कराया ज्ञात हो कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह जी द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर पूरे जिला में हुड़दंगियों पर नकेल कसने फ्लेग मार्ग कराया गया

 संवाददाता राकेश सिंह ठाकुर

जिसमें जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी एवं कर्मचारीयों के माध्यम से बिलासपुर के छपे छपे में घूम कर अनावश्यक घूमने वाले लोगों को पकड़ पकड़ कर करवाई किया गया साथ ही प्रत्येक थाना चौकी क्षेत्र के गुंडा बदमाशों के खिलाफ भी अपराध अंकुश लगाने करवाई किया गया शराब माफियाओं को जेल दाखिल किया गया इसके अतिरिक्त होलिका दहन एवं होली त्योहार को शांतिपूर्वक संपन् कराने प्रत्येक थाना में 5 से 8 पेट्रोलिंग पार्टी तैयार कर लगातार ग्रस्त एवं पेट्रोलिंग कराई गई जिससे होली में हुड़दंग करने वालों के ऊपर नियंत्रण किया जा सके इसका उदाहरण अशोकनगर सरकंडा में देखने मिला प्रार्थी राजा अहिरवार ने जैसे पुलिस चौकी मोपका के प्रभारी संजीव ठाकुर को अपने एप्पल मोबाइल फोन को एवं नगदी रकम की लूट होने की सूचना दी तत्काल पुलिस ने तत्परता के प्रार्थी के एप्पल मोबाइल जिसकी कीमत 77000 रुपए एवं नागड़ी कल 2800 सौ रुपए को अनावेदक से वापस प्रार्थी राजा अहिरवार को दिलाकर एक गंभीर अपराध को रोकने में मदद की है जिसका आभार पूरे झगड़ा पर बिलासपुर के लोगों के द्वारा किया जाकर पुलिस को होली की शुभकामनाएं दी गई

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button