ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर अकबर पुर सिकन्दर पुर में होली के रंगों में रंगें लोग ।हर साल की तरहं साल भी होली हिन्दू मुस्लिम और भाई चारे का प्रतीक बनी रही वहीं पर थाना सम्मन पुर थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह यादव ने लोगों को आगाह किया की रमज़ान का महीना है और दिन जुमा का है तो इस मौक़े पर आप लोग शान्तिपूर्ण से होली खेले और कोई भी किसी को जबरन रंग ना लगाये ताकि किसी के दिल को ठेस पहुँचे या माहौल ख़राब ना हो

रिपोर्टर अताउल्लाह खान अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश

होली हिन्दू धर्म कि धार्मिक त्यौहार है होली हिन्दू धर्म के लोग भारत में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है होली 2 दिन का त्योहार है होली फागुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है होली रंगों का तथा हंसी ख़ुशी का त्योहार है भारत का एक प्रमुख त्योहार है जो आज विश्व भर में मनाया जाता है ये विश्व में दो जगह पर बहुत धूमधाम से मनाया जाता है भारत और नेपाल में मनाया जाता है और ये त्योहार काई अन्य देशों में अल्पसंख्यक हिन्दू धर्म के लोग रहते हैं वहाँ भी धूम धाम से मनाते है होली के पहले दिन को होलिका जलाई जाती है जिससे होलिका दहन कहते हैं इतिहासकारों का कहना है कि इस का प्रचलन अधिकतर यह पूर्वी भारत में ही मनाया जाता जाता है प्रचीन काल काल में लोग चंदन और गुलाल से होली खेलते थे समय के साथ इस में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। कई लोग द्वारा प्राकृतिक रंगो का भी उपयोग किया जा रहा है जिस से त्वचा या आँखों पर किसी भी प्रकार कुप्र भाव न पड़े ।होली से जुड़ी बहुत सी बातें हैं इन में से सबसे प्रसिद्ध बात ये है कि पह्लाद की विष्णु पुराण और भागवत पुराण के अनुसार प्राचीन काल में हिरण्यकश्प नाम का एक राक्षस राजा था ब्रह्मदेव की तपस्या करके उस ने वरदान माँग लिया जिस से उस की स्वभाविक रूप से मौत ना हो

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button