Madhya Pradesh News : महिदपुर रोड की दो महिलाओं का कार्य क्षेत्र में विशेष उपलब्धि पर 16 मार्चको दैनिक भास्कर नागदा में करेगा सम्मान ।
रिपोर्टर डॉक्टर रघुवीर सिंह राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश
महिदपुर रोड ! आगामी 16 मार्च रविवार को नगर की दो महिला ओं का उनके कार्य क्षैत्र में विशेष उप लब्धियों पर दैनिक भास्कर की और से नागदा में वूमेन अचिवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जायेगा
नगर की प्रथम नागरिक ग्राम पंचायत सरपंच ऋतु पाटीदार का जनपदपंचायत की सभी महिला सर पंचों में उच्च शैक्षणिक योग्यता के साथ विशेष स्थान रखने तथा दिल्ली में आयोजित महिला सरपंचों की दो दिवसीय कार्यशाला में जनपद पंचायत महिदपुर से एकमात्र महिला सरपंच के रूप में शामिल होने पर दैनिक भास्कर सम्मान करेगा .।वहीं दूसरी और शैक्षणिक जगत में स्कूली बच्चों को अपने परिवार के सदस्यों अपने बच्चों की तरह भाव रख कर उन्हें ह कापी किताबें स्कूली बैग सर्दी में स्वेटर तथा सभी बच्चों को उनके जन्म दिन पर अपनी और से सेलिब्रेशन करने पर प्राथमिक विद्यालय बरूखेडी की शिक्षिका हेमलता उपाध्याय का भी दैनिक भास्कर की और से सम्मान किया जायेगा।