ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : हर्बल गुलाल बिक्री केंद्र शुरू किए

ब्यूरो प्रमुख महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान

जिले में के आबूरोड, पिंडवाड़ा पहाड़ी क्षेत्र में पलास या टेसू के पेडों पर लगने वाले फूलों से ये रंग तैयार होता है. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) सिरोही के तहत वन-धन विकास केन्द्र निचलागढ़ और बसंतगढ़ के स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्य इन फूलों से रंग तैयार कर रही है. 5 अलग-अलग रंगों को पैकिंग कर मार्केट में बिक्री की जाती है. जिससे महिलाओं को आजीविका मिल रही है. जिला प्रशासन द्वारा भी इन महिलाओं को प्रेरित करते हुए विक्रय केन्द्र जिला कलेक्ट्रेट, सरजावाव गेट के पास सिरोही, पिंडवाड़ा बस स्टेंड और आबूरोड बस स्टेंड पर हर्बल गुलाल बिक्री केंद्र शुरू किए गए हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button