ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : अधिशासी अधिकारी से परिसीमन को लेकर चर्चा की आचार्य

रिपोर्टर महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान

आबूरोड भाजपा के पदाधिकारियों ने नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी दीपिका विरवाल से आबूरोड शहर के परिसीमन को लेकर चर्चा की एवम सुझाव दिए।
नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश आचार्य ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को बताया कि वार्ड संख्या 22 का कुछ भाग रिकको कॉलोनी में आता है वही कुछ भाग सेंट पॉल स्कूल के पास,गांधीनगर में आता है जो कि लगभग 1.5 km की दूरी पे है ,इस वाले भाग को यहां से हटाकर अन्यत्र पास वाले वार्ड में जोड़ा जाए, साथ ही सांतपुर की कुछ कॉलोनियों एवम रिकको को नगरपालिका में जोड़कर उसमे इजाफा कर आबूरोड नगरपालिका को नगर परिषद बना सकते है।
भाजपा के वरिष्ठ पार्षद एवम मंडल महामंत्री ने ईओ को अवगत कराते हुए बताया कि आबूरोड में कुल 40 वार्ड है,लेकिन जनसंख्या की दृष्टि से कुछ वार्ड बहुत छोटे है और कुछ वार्ड बहुत बड़े,जिस वार्ड में संख्या 1200 से ज्यादा है उसे कम करके जिसमे कम है उसमें जोड़ने से वार्ड समतल हो जाएंगे ओर कार्य करने में मुश्किल कम आएगी।वार्ड संख्या 34 में कुछ भाग इस वार्ड से अधिक दूरी पर है,परिसीमन में उसे अन्यत्र वार्ड में जोड़ा जाए।
भाजपा के महामंत्री दीपेश अग्रवाल एवम हरेंद्र सिंह ने बोला कि शहर में गलियों में सड़क के दोनों तरफ के हिस्से अलग अलग वार्ड में आते है,जिससे वार्डवासियों को ओर पार्षदों दोनों को खासी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है,वही आबूरोड नगरपालिका में मानपुर,दानवाव ,न्यू टाउन सहित तलहटी व तरतोली को जोड़कर नगरपालिका बनाया जा सकता है।वार्ड संख्या 1,2,3 व 20,21,22 में जो भी कॉलोनियां नई बनी है उसे नगरपालिका क्षेत्र में जोड़कर नई संग्रचना की जाए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button