
रिपोर्टर राजू दास वैष्णव रायपुर पाली राजस्थान
रायपुर – बर कस्बे में हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मंगलवार को शीतला सप्तमी और रामनवमी के उपलक्ष में हिंदू नवयुवक गैर मंडल द्वारा डांडिया गैर नृत्य का आयोजन हुआ। गैर नृत्य प्रोग्राम मेगड़़दा गेट से शुरू होकर पाली रोड़, मुख्य बस स्टैंड, जोधपुर रोड़़ से गुजरती हुई डांडिया गैर ठाकुर जी के मंदिर मुख्य बाजार पर पहुँच कर समापन हुई। गैर मंडल के अध्यक्ष रतनलाल बागड़ी ने बताया कि सोजत, बिलाड़ा, बालोतरा, रास, जैतारण इत्यादि जगहों से गैरों को बुलाया गया। और सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक अपनी गैर नृत्य प्रस्तुति दी। गैर नृत्य प्रोग्राम में जगह-जगह गैर नृत्य करने वाले को फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया। उसी दौरान बर ग्राम के मुख्य बस स्टैंड पर पूर्व सरपंच धर्मेश रिणवा व एडवोकेट अनुराग रिणवा व पूजा टेंट द्वारा और ग्राम पंचायत के सामने बर सरपंच महेंद्र चौहान एवं स्थानीय ग्राम पंचायत के वार्ड पंच द्वारा जोधपुर रोड़ पर गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर और विभिन्न जगहों पर 36 कौम के लोगों द्वारा फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया। गैर नृत्य प्रोग्राम में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद् की और से अखाड़ा बाजी की गई। कार्यक्रम के संयोजक रतन लाल बागड़ी ने कहा कि धार्मिक कार्य में लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। गैर नृत्य में अलग-अलग आकर्षित में भगवान का रूप बनकर आकर्षक का केंद्र बना। गैर नृत्य प्रोग्राम में कहीं भामाशाहों का स्वागत किया गया और गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीणों ने अपनी अपनी दुकानों के बाहर पानी की व्यवस्था की।
गैर नृत्य में मुस्तैद रहा पुलिस प्रशासन
गैर नृत्य प्रोग्राम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर रहा। बर थाना अधिकारी सुखदेव सिंह व सेंदड़ा थाना अधिकारी धोला राम परिहार सहित पुलिस के जवान मुस्तैद रहे और पूरी यातायात व्यवस्था की देखरेख की गई।
गैर नृत्य प्रोग्राम में,
संत लक्ष्मण नाथ महाराज, संत अर्जुन महाराज सांडिया, संत पांचू राम तंवर, संत बुध गिरी महाराज, संयोजक रतनलाल बागड़ी, फतेह राज दगदी, जैतारण चेयरमैन रामस्वरूप भाटी, समाजसेवी नंदू भाई जैतारण, मोहनलाल सीरवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर, समाजसेवी हनुवंत बागड़ी, राजेश मेवाड़ा, संदीप मेवाड़ा, मोतीलाल बागड़ी, भरत मेवाड़ा, प्रभु लाल माली, मेगड़दा ग्राम उपसरपंच सम्पत राज सैनी, नाथूराम माली, डूंगर राम बागड़ी, महेंद्र माली, रणजीत सिंह उदावत, शिवलाल गुर्जर, एडवोकेट विनोद माली, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित राजू बागड़ी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।