ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : अनोखे तरीके से मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस

रिपोर्टर महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान

आबूरोड स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुदरला में अनोखे एवं भारतीय संस्कृति के अनुरूप मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एवं पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया में मॉ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया उसके पश्चात् वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती आरती बाई ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं शॉल ओढाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक बिशन सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यार्थी को बताई और कहा की माता-पिता अपना सर्वस्व समर्पण कर अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दिन रात कडी मेहनत करते है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पायल परसरामपुरिया ने कहा कि माता पिता ही इस युग में हमारे भगवान है उनकी सेवा करना ही हमारा परम लक्ष्य होना चाहिए तो हमें ईश्वर की प्राप्ति आसानी से हो जाएगी।विद्यालय की प्राचार्या उर्मिला परिहार ने अपने उ‌द्बोधन में कहा की वैसे तो सालभर माता-पिता का दिन होता है परन्तु साल में एक दिन ऐसा भी होना चाहिए जब हम माता पिता का पूजन कर सके एवं कृतज्ञता प्रकट कर सकें। वरिष्ठ अध्यापक ललित चौधरी ने एक लघु कथा के माध्यम से कहा है कि हम आज जो भी है या भविष्य में जो भी होंगे वह केवल हमारे माता-पिता के कारण ही होंगे। इस अवसर पर कुछ ग्रामवासियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। तत्त्पश्चात् विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को माला पहनाई तिलक लगाया और उनका पूजन किया। पूजन के समय दृश्य भावुक हो गया और कुछ माताएँ तथा विद्यार्थियों की ऑखें भर आई। इस अवसर पर व्याख्याता सुनिल मीणा, गणेश कुमार, वरिष्ठ अध्यापक नवीन कलाल, मीनाक्षी अरोडा, कप्तान मीणा मंजू कुमारी, सीमा वोहरा, जसराम पंचाल, लाडुराम, शारीरिक शिक्षक महिपाल सिंह, मुदित आलिका, मोहन पुरोहित, यशवंत सिंह, किरण कंवर, रेणु कुमारी, भूपेन्द्र सिंह, ललित कुमार तथा भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button